Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भाजपा चुनाव प्रबन्ध समिति कमिश्नरी की बैठक में रणनीति पर विमर्श

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की अध्यक्षता में जिला एवं विधानसभा चुनाव प्रबन्ध समिति कमिश्नरी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बस्ती, संतकबीर नगर और सिद्धार्थनगर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय मंत्री एवं गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अरविन्द मेनन ने भाजपा समाज के सभी वर्गो के उत्थान के लिये प्रयत्नशील हैं जबकि कुछ विपक्षी दल जातियों के बीच विभाजन पैदा कर चुनावी वातावरण को विषाक्त करना चाहते हैं।
भाजपा नेता अरविन्द मेनन ने बैठक में बूथ प्रबंधन, मतदाता सूची, सदस्यता अभियान, सभा, रैली, यात्रा आदि की समीक्षा करते हुये कहा कि पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुड़ जाय। उन्होने कहा कि पिछले साढे चार वर्ष के भीतर कोरोना कहर के बावजूद उत्तर प्रदेश लगातार विकास की ओर है। गोरखपुर खाद कारखाना, एम्स का उद्घाटन करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वान्चल के लोगों का दिल जीत लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्ग दर्शन में पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे शुरू हो चुका है। संकट के समय पात्रों को निःशुल्क अनाज के साथ ही  निःशुल्क कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई जा रही है। पार्टी के लोग गांव- गांव जाकर लोगों को उपलब्धियों की जानकारी दें।
अध्यक्षता करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा की सरकार में गांवों का सर्वाधिक विकास हुआ, आवास, शौचालय के साथ ही विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराया गया। जीवन के हर मोर्चे पर भाजपा सरकार जनहित के सवालों को लेकर लगातार सक्रिय है। साढे चार वर्षो में साढे चार लाख से अधिक  युवाओं को बिना रिश्वत के सरकारी नौकरियां मिली। कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं  और अपने नीति, कार्यक्रमों के आधार पर पुनः मजबूत सरकार बनायेगी, इसके लिये अभी से डट जाने की जरूरत है।
बैठक के अंत में देश के प्रथम सीडीएस एवं पूर्व सेना प्रमुख बिपिन रावत सहित हेलीकाप्टर दुर्घटना का शिकारव हुये 13 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। संचालन दिलीप चतुर्वेदी ने किया। मुख्य रूप से जिला प्रभारी अशोक सिंह, गोविन्द माधव यादव जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, राजेन्द्रनाथ तिवारी, श्रवण पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय, विवेकानन्द मिश्र, रामचरन चौधरी, अरविन्द श्रीवास्तव ‘ गोला’ प्रत्युष विक्रम सिंह, अशोक गुप्ता, अखण्ड प्रताप सिंह, वैभव पाण्डेय, दिव्या त्रिपाठी, यशकान्त सिंह, अभिषेक कुमार, गिरीश पाण्डेय, सुखराम गौड़, जॉन पाण्डेय, विद्यामणि सिंह, श्याम बिहारी गौड़, महिला अध्यक्ष रोली सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित गुप्ता के साथ ही अरूण भारती, अजय पाल सिंह, राजन मिश्र, अमृत वर्मा, के.डी. चौधरी, के.के. सिंह, डा. अजित प्रताप सिंह, डा. संजय प्रताप सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, तारक जायसवाल, सुनील पाण्डेय, विनोद शुक्ल, दुष्यंत विक्रम सिंह के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।