Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पिछड़ा वर्ग की एकजुटता से फिर बनेगी भाजपा की मजबूत सरकार-नारेन्द्र कश्यप

भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष  ब्रम्हदेव यादव ‘देवा’ के संयोजन में गौर विकास खण्ड के हलुआ बाजार स्थित आदर्श इण्टर कालेज के परिसर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारेन्द्र कश्यप ने कहा कि भाजपा की सरकार में विकास कार्य तेज हुये, गुण्डा, माफिया घरों में दुबके हैं या उन पर योगी सरकार का बुल्डोजर चल रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर इस समाज के विकास का द्वार खोल दिया है। उन्होने दावा किया कि पार्टी अपने नीति, कार्यक्रम के आधार पर जनता जर्नादन के सहयोग से पुनः 300 का आंकड़ा पारकर मजबूत सरकार बनायेगी।
सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा कि भाजपा में पिछड़ो का सर्वाधिक सम्मान है। कहा कि इस समाज के लोग भाजपा के साथ है और पिछड़ा वर्ग की ताकत से पुनः भाजपा की मजबूत सरकार बनेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि ठंड के बावजूद जिस प्रकार से लोग सम्मेलन में उमड़े हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की सरकार बनना तंय है। कहा कि भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गो के हितों के लिये कार्य कर रही है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ब्रम्हदेव यादव देवा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र भेंटकर उपस्थित लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल, मनोज सिंह आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोर्चा के महामंत्री जय प्रकाश गोस्वामी, रमाकान्त पाण्डेय, वरूण पाण्डेय, विवेकानन्द मिश्र, प्रत्युष सिंह, दुष्यंत विक्रम सिंह, अजीत शुक्ल, विशाल सिंह, अमरदीप शुक्ल, अखिलेश शुक्ल, शिव प्रकाश सोनी, सत्य प्रकाश जायसवाल, भोला जायसवाल, चन्द्रशेख वर्मा, रविशंकर, अम्बिका यादव, राना नागेश प्रताप सिंह, शिव प्रकाश सोनी, सुनील कुमार पाण्डेय, बिहारी लाल जायसवाल, प्रभात सोनी के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।