Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कोविड-19 टीकाकरण हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान का डीएम ने किया निरीक्षण

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 टीकाकरण हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में तहसील भानपुर के रामनगर ब्लाक में आयोजित टीकाकरण कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होने ग्राम पंचायत मझौआ लाल सिंह, करैली तथा खम्हरिया पश्चिम में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मझौआ लाल सिंह में 16, करैली में 48 तथा खम्हरिया पश्चिम में 74 लोगों को टीके का प्रथम डोज से वंचित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजित कैम्प में टीका लगवाने के लिए आगनबाड़ी, कोटेदार व ग्राम प्रधान अपने उत्तरदायित्व का पालन करें, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा हो सकें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लोगों से अपील किया है कि जिन लोगों की दूसरी डोज बाकी है या जिन्होंने अभी तक पहला डोज नहीं लगवाया है, वे केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है। मास्क लगाना तथा व्यक्तिगत स्वच्छता रखना बचाव के उपाय हैं, लेकिन इसके साथ-साथ टीका लगवाना ही सबसे सुरक्षित उपाय है। इसलिए अपना तथा अपने परिवार के सभी लोगों का टीका अवश्य लगवा लें। साथ ही यह टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में भी लगाया जा रहा है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
उन्होने उप जिलाधिकारी भानपुर जी.के. झा को निर्देश दिया कि टीकाकरण में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कराकर कार्यवाही कराये। किसी भी दशा में टीकाकरण अभियान प्रभावित नही होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान भानपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ0 एस.के. चौधरी, सप्लाई स्पेंक्टर रामेश कुमार वर्मा, संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, कोटेदार तथा आगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में शाम को आयोजित बैठक में सभी एमओआईसी को निर्देशित किया है कि वह कोविड-19 टीकाकरण का प्लान संशोधित करें। टीका लगवाने से मना करने वाले क्षेत्र को चिन्हित करें तथा ऐसे स्थानों पर लेखपाल, पुलिस, कोटेदार आदि को लगाकर टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि हर गांव में प्रथम डोज के 15 से 20 लोग बचे हुए हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करके 3 दिन के भीतर उनका टीका लगवाएं।
उन्होंने कहा कि लेखपाल अगले 3 दिनों में अपने राजस्व गांव में टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची तैयार करेंगे। शुक्रवार को पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौर, सल्टौआ तथा हर्रैया ब्लाक में राशन वितरण 23 दिसंबर को किया जाएगा।  इन ब्लॉकों में कोटे की दुकान पर ही टीकाकरण केंद्र आयोजित होगा तथा टीका लगने के बाद ही लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी पूर्ति निरीक्षको को निर्देशित किया है कि भ्रमण करके अधिक से अधिक टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम अमृतपाल कौर, सीएमओ डॉ0 चंद्र शेखर, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जगदीश शुक्ला, डीएस यादव, उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, जीके झा, एसीएमओ डॉ0 सीके वर्मा, डॉ0 एफ. हुसैन, डॉ0 सी. एल. कनौजिया, यूनिसेफ के आलोक राय, जिलापूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, डीपीओ सावित्री देवी तथा सभी एमओआईसी, बीडीओ, पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।