Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विभागीय दायित्व के निर्वहन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहायक होगा स्मार्टफोन-डीएम

जिले की आशाओं को स्मार्टफोन वितरित

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने जिले की आशाओं को स्मार्टफोन वितरित किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन, डॉ. सी.के. वर्मा, कुलविंदर सिंह मजहबी, सुधीर यादव, दुर्गेश मल्ल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्मार्टफोन का उपयोग सभी आशा बहू स्वयं करें, किसी अन्य को न दें। उन्होंने कहा कि विभागीय दायित्व के निर्वहन में सूचनाओं के आदान-प्रदान में विभिन्न कार्यों की फोटो ग्रुप में शेयर करने में यह स्मार्टफोन सहायक होगा। उन्होंने पिछले 2 वर्षों में कोरोना काल में आशा बहुओं द्वारा की गई सेवाओं की प्रशंसा किया तथा आने वाले भविष्य में कोरोना के तीसरी लहर से सतर्क रहने के लिए आगाह किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सेना का जवान बॉर्डर पर दुश्मनों के विरुद्ध डटा रहता है, उसी प्रकार आशा बहू ने भी कोविड के खिलाफ अपने कार्य क्षेत्र में सक्रिय रही हैं।
सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि 03 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर एवं किशोरी को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। सभी आशा बहुएं अपने-अपने क्षेत्र में इस आयु वर्ग के लोगों का सूची तैयार कर लें ताकि समय से उनका टीकाकरण पूरा कराया जा सके।
इस अवसर पर कुल 40 आशाओं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया की बीना मिश्रा, मंजू शुक्ला, बिन्दू देवी, रेखा सिंह, शोभावती, पूनम गिरी, राजेश्वरी पाण्डेय, शिव कुमारी, आशा श्रीवास्तव, किरन चौधरी, गुड़िया, अमरावती, सुनीता, आशा देवी, पुष्पा चौधरी, मीरा देवी, गुंजा मिश्रा, राधिका चौधरी, कुसुम सिंह एवं इन्द्रावती देवी, लखनौरा उपकेन्द्र की गीता देवी, सुदामा देवी, राधिका देवी, सोना देवी, सावित्री देवी, हसीना बेगम, राधिका देवी, गीता देवी, सुचीता देवी, इन्द्रावती देवी एवं अनीता देवी तथा उपकेन्द्र बटेला की उमा शुक्ला, रीता देवी, सरोज देवी, बदामा देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, आशा शर्मा, रीना, सुनीता देवी को स्मार्टफोन वितरित किया गया।