Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 199 पेटी अवैध शराब जप्त ,कीमत11,46,240.00रू


जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विजय चौधरी के दिशा निर्देश में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 721/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
नाम आरोपी – रमेश ढीढी पिता सुन्दरलाल उम्र 30 वर्ष सा. सुढेली थाना सिटी कोतवाली
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29/10/20 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सुढ़ेली के रमेश ढिढी अपने घर में अवैध रूप से शराब रखा है । कि सूचना है कि प्रशिक्षु आई.पी.एस. श्री जितेन्द्र कुमार यादव एवं आर. विष्णु साहू, प्रहलाद दिनकर, रमेश गोयल के साथ ग्राम सुढेली जाकर रमेश ढिढी के मकान में जाकर पता किया मकान में ताला लगा हुआ था रमेश ढिढी का आसपास पता किये लेकिन नही मिला। मकान का ताला गवाहो के समक्ष तोड़कर अन्दर तलाशी लिया, कमरा अन्दर शराब की कार्टून रखा था जिसमें 198 कार्टून के प्रत्येक कार्टून में 48 पौवा अंग्रेजी शराब रायल ब्लू व्हिस्की भरा कुल पौवा 9504 कुल मात्रा 1710.720 बल्क लीटर शराब भरा कीमती 1140480 रूपये एवं एक सफेद कार्टून में 48 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा प्रत्येक में 180 मिली शराब भरा हुआ कुल मात्रा 8.640 बल्क लीटर कीमती 5760 रूपये कुल मात्रा 1719.360 बल्क लीटर कुल कीमत 1146240 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी रमेश ढिढी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु आई.पी.एस श्री जितेन्द्र कुमार यादव, सउनि गोकुल प्रसाद पटेल, आरक्षक विष्णु साहू, प्रहलाद दिनकर, रमेश गोयल एवं पेट्रोलिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा।