Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भाटापारा।अगर नगर पालिका की व्यवस्था बिगड़ी तो पहला हाथ में मारूंगा


भाटापारा । नगर पालिका में सफाई कर्मी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद लंबे समय से अव्यवस्थित पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मुखर होने लगा है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे विधायक द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोगों द्वारा जवाब दिए जाने और हस्तक्षेप किए जाने पर माहौल गर्म हो गया। विधायक ने मीडिया से कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोग पालिका चलाने प्रयास कर रहे हैं, हम यहां व्यवस्था की बात करने आए हैं और वो यहां कांग्रेस भाजपा कर रहे हैं। जिसके कारण परिस्थितियां बिगड़ रही है,उन्होंने गर्मा गर्मी के बीच आक्रोशित होकर कहा कि अन्य लोग माहौल न बिगाड़े जनप्रतिनिधियों को काम करने दे, अगर हाथ उठाने की स्थिति आई तो भी शहर हित में पीछे नहीं हटेंगे।
घटना के दौरान भारी भीड़ और गरमा गरमी के बीच हल्ला गुल्ला और नारेबाजी भी हुई। आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीएमओ ने पेमेंट ना होने की बात खारिज कर बताया कि उक्त कर्मचारी को एडवांस मदद भी दी गई थी। मौके पर पार्षदों के रिश्तेदारों एवं प्रतिनिधियों द्वारा हस्तक्षेप से माहौल बिगड़ते रहा।
नगर पालिका गठन के बाद से ही सामान कामकाज भी सुचारू नहीं हो पाया है ,नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप कोई बड़ा काम, व्यवस्था परिवर्तन नहीं दिखा है। पालिका में गुटबाजी और जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों की सक्रियता और राजनीति से माहौल बिगड़ रहा है।