Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

21, 22 एवं 23 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा मखौड़ा मनवर महोत्सव

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

आगामी 21, 22 एवं 23 दिसंबर को मखौड़ा मनवर महोत्सव मखौड़ा धाम में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी विधायक अजय सिंह ने दी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मखौड़ा धाम में बैठक किया तथा तीनों दिन के कार्यक्रम का अंतिम स्वरूप प्रदान किया।
उन्होने बताया कि 21 दिसम्बर को दिन में 11.00 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट किसान, गन्ना किसान, डेयरी, मुर्गी पालन एवं मशरूम उत्पादक संघ सम्मान समारोह होगा। शाम 06.00 बजे से कवि सम्मेलन होगा, जिसमें हरिओम पवार, कविता तिवारी, विष्णु सक्सेना, अमन अक्षर, प्रियांशु गजेन्द्र, शशि कान्त, विकास कौशल भाग लेंगे। 22 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे से शिक्षक सम्मान, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान एवं सैनिक सम्मान होगा। शाम 06.00 बजे से भगवान राम के जीवन पर दिव्य कार्यक्रम, बरसाने की होली, शिव तांडव, लेजर लाईट शो व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि 23 दिसम्बर प्रातः 10.00 बजे से सफाई कर्मी/स्वछता कर्मी सम्मान, ग्राम प्रहरी/चौकीदार सम्मान, स्वयं सहायता समूह सम्मान, आगनबाडी सम्मान, आशा बहू सम्मान एवं स्वास्थ्य कर्मी सम्मान पर युवा सम्मेलन होगा। शाम 06.00 बजे से भोजपुरी नाइट का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें भोजपुरी अभिनेता/गायक पवन सिंह एवं अभिनेत्री अक्षरा सिंह एवं उनके साथी कलाकारो द्वारा कार्यक्रम किया जायेंगा।
बैठक में सी.डी.ओ. डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ0 चंद्रशेखर, तहसीलदार सत्येंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डीआईओएस डीएस यादव, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनय दूबे, राजा शेर सिंह, स्वीप आईकॉन डॉ0 श्रेया, उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार, सी.वी.ओ. डॉ0 अश्वनी तिवारी, विभागीय अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।