रेडक्रास सोसाइटी ने करेक्टिव सर्जरी के 29 मरीजो से भेट कर सौंपा हाईजेनिक किट व लेंच पैकेट
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: जिलाधिकारी/अध्यक्षा रेडक्रास सोसाइटी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने जिला अस्पताल में जाकर करेक्टिव सर्जरी के 29 मरीजो से भेट किया तथा उनका कुशलक्षेम पूछा। इस अवसर पर उन्होने रेडक्रास सोसाइटी की ओर से हाईजेनिक किट भेट किया। इसके साथ ही उन्होने उन्हें लेंच पैकेट भी वितरित किया।
उप निदेशक दिव्यांगजन अनूप सिंह ने बताया कि 29 व 30 दिसम्बर में आयोजित कैम्प के दौरान उक्त दिव्यांगजनों का सफल सर्जरी किया गया है। करेक्टिव सर्जरी के लिए डॉ0 अरूण जैन की टीम के डॉ0 सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में पुनः टेढे-मेढे पैर वाले 0 से 30 वर्ष के दिव्यांगजनों के लिए कैम्प आयोजित किया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने माड्ल ओटी तथा एन.आर.सी. का भी निरीक्षण किया। साफ-सफाई तथा समुचित व्यवस्था हेतु सीएमओ डॉ. चन्द्र शेखर को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडी हेल्थ डॉ. सी.पी. कश्यप, डॉ. सी.के. वर्मा, डॉ. एफ.हुसैन, डॉ0 वी.के. मणि त्रिपाठी, डॉ0 वी.पी. यादव, स्काउट कमिश्नर कुलदीप सिंह, डी.पी.सी. सुधीर यादव, डी.आर.सी. राधेश्याम, सुनील यादव, विजय श्रीवास्तव, संगीता, शिवमूर्ति, अनूप पाण्डेय, स्टाफ नर्स, सर्वेश राय, ललिता, सरिता यादव तथा रेडक्रास सोसाइटी के सोयब रहमान, कुलदीप सिंह उपस्थित रहें।