Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

सट्टा खिलाते 01 आरोपी गिरफ्तार हजारों रूपये कि सट्टा पट्टी बरामद।

1.सट्टा खेलाते हुए 01 आरोपी गिरफ्तार हजारों रूपये कि सट्टा पट्टी बरामद।
2. जुमला रकम 3800 रूपये एवं एक नग मोबाईल ओप्पो कंपनी का किमती करीबन 6000 रूपये कुल जूमला कि रकम 9800 रूपये।
बिलाईगढ़
जिले में जुआ सट्टा की अवैध गतिविधियों पर त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा थाना स्टाफ को निर्देषित किया गया था कि दिनाक 17.10.2020 को सूचना मिली कि नरधा रोड ग्राम पुरगांव में एक व्यक्ति लोगो को अधिक पैसा देने की लालच देकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बतायेअनुसार स्थान पर रेड कार्यवाही किया तो पकड़े गये व्यक्ति से नाम पुछने पर अपना नाम सुनीत कुमार साहू पिता लक्ष्मीप्रसाद साहू उम्र 30 साल साकिन पुरगांव थाना बिलाईगढ का होना बताया जो अपने घर के सामने मोबाईल से सट्टा-पट्टी लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक ओप्पो कंपनी मोबाईल जप्त किया गया जिसमें अनेक अंको का सट्टा-पट्टी लिखा हुआ एवं नगदी रकम 3800 रूपये को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना बिलाईगढ के थाना प्रभारी तारेष साहु प्रषिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक राजेष साहु के नेतृत्व मे आर, क्रमांक 433 विक्की वर्मा,438 सत्यप्रकाष कवंर, 439 शातिंलाल कैवत्र्य,507 गौरी शंकर भारद्वाज का योगदान रहा।