Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष पर बनेे रहेंगे अंकुर वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष ने अस्वीकार किया त्याग पत्र

कबीर बस्ती ब्यूरो.बस्ती। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा द्वारा दिये गये त्याग पत्र को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अस्वीकार कर दिया है। ज्ञात रहे कि गत 21 मई को अपरिहार्य कारणोें से अंकुर वर्मा ने अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया था।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने त्याग पत्र को अस्वीकार करते हुये अंकुर वर्मा को भेजे पत्र में कहा है कि वे पूर्व की भांति संगठनात्मक कार्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से विषम परिस्थितियों में उन्होने   अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दिया था किन्तु पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुये जिस प्रकार से उनके त्याग पत्र को अस्वीकार किया गया है उससे हौसला बढा है। वे पार्टी नेतृत्व के निर्देश के अनुरूप और अधिक सक्रियता के साथ जिलाध्यक्ष के रूप में दायित्वों का निर्वहन करते हुये संगठन को मजबूती देंगे जिससे आगामी 2022 विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने के संकल्प के साथ चुनाव मैंदान में उतरे।
ज्ञात रहे कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा इसके पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, राष्ट्रीय सचिव के साथ ही कर्नाटक, मध्य प्रदेश एवं उत्तरखण्ड में चुनाव एवं संगठन प्रभारी के रूप में अपने दायित्वोें का निर्वहन कर चुके हैं और पिछले 18 वर्षो से कांग्रेस में विभिन्न पदों पर सक्रिय रहे हैं। वे 2006 में महरीखांवा सिविल लाइन्स से सभासद भी चुने गये थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा अंकुर वर्मा के त्याग पत्र को अस्वीकार किये जाने पर पार्टी के अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।