Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

पुलिस मुठभेड मे तीन लुटेरे धराए, एक दरोगा के हाथ लगी गोली

– कोतवाली क्षेत्र के बड़ेबन लूट काण्ड का खुलाशा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती,उ0प्र0।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज कुमार त्रिपाठी व प्रभारी स्वाट टीम विकाश यादव की संयुक्त टीम द्वारा बडेबन लूटकाण्ड का अनावरण करते हुए 08.07.2021 को भदेश्वर नाथ मन्दिर व डारीडीहा तिराहे के बीच से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त दिव्यांशु सिंह व हर्षित पाण्डेय के पैर में गोली लगी। घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल बस्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान उ0नि0 जनार्दन प्रसाद के बाए हाथ में फायरिंग से चोट आ गयी।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने व अन्य बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 208/2021 धारा 307 व मु0अ0सं0 209, 210/2021 धारा 3/25 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होेने बताया कि दिव्यांशु सिहं पुत्र आनन्द सिंह निवासी ओरीजोत थाना कोतवाली जनपद बस्ती स्थाई पता ग्राम कालेशर थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर उम्र 25 वर्ष, हर्षित पाण्डेय पुत्र चन्द्र प्रकाश पाण्डेय निवासी सरजू नहर कालोनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती स्थाई पता ग्राम लालापुरवा परास थाना तरबगंज जनपद गोण्डा तथा मोहल्ला लक्षमण घाट थाना कोतवाली जनपद अयोध्या उम्र 22 वर्ष तथा रामकिशुन पुत्र पूर्णवासी ग्राम अगई भगाड़ थाना नगर जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से नगदी रूपया 70,400, दो अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूत व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3.तीन अदद मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होण्डा बरामद किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

नीरज पाण्डेय पुत्र विनय प्रकाश पाण्डेय निवासी अमरौना थाना लालंगज जनपद बस्ती ने थाना कोतवाली पर लिखित सूचना दिया कि दिनांक 16.06.2021 को मै डेल्हीवेरी प्रा0लि0 में काम कर रहा था कि करीब 10 बजे रात को 03 अज्ञात बदमाश तमंचा लेकर आये और तंमचा दिखाकर नगदी रूपया व मोबाइल छीनकर भाग गये । उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 187ध्2021 धारा 392 प्च्ब् बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था ।

पूछताछ मे प्रकाश मे आया यह मामला-

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया कि यह पैसा हम लोग दिनांक 16.06.2021 को रात्रि करीब 10.00 बजे पटेलवा में डेल्हीवेरी प्रा0लि0 से कट्टा दिखाकर दुकान के अन्दर मेज की रैक से लुटे थे। दिव्यांशु व रामकिशुन ने बताया कि हम दोनो इसी कम्पनी में काम करते थे, काफी रुपया आता जाता था। हम लोग हर्षित पाण्डेय को साथ लेकर योजना बनाकर घटना कारीत किये थे । जिसमें कुल 3,58000 रुपया मिला था, जिसे हम लोग आपस में बाट लिए थे । तीनो अभियुक्तो ने बताया कि हम लोगो के पास से जो पैसा बरामद हुआ है यह उसी लूट का पैसे है, जो बचा था, बाकी खर्च हो गया है तथा जो मोबाइल हम लोग मैनेजर से लिए थे, वह अमहट पुल से नदी में फेक दिये तथा इसी मोटरसाइकिल से हम तीनो लोग घटना को अंजाम दिये थे आज हम लोग बस्ती जा रहे थे कि दबोच लिए गये।