Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

नपा अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने किया गाॅधीनगर के बूथ नं0- 126 से 131 पर जाकर बूथ कमेटी का सत्यापन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बूथ सत्यापन अभियान कार्यक्रम के तहत शक्ति केन्र्द सत्यापन अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने शक्ति केन्द्र गाॅधी नगर के बूथ नं0- 126 से 131 पर जाकर बूथ कमेटी का सत्यापन किया ।
इस अवसर पर श्रीमती रूपम मिश्रा ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक पार्टी नहीं विचार धारा उसी विचार धारा के तहत काम करते हुए हम सभी को इस अपने बूथ की संगठन की ईकाई को मजबूत बनाना है। इस मौके पर मेरा बूथ सबसे मजबूत, बूथ जिता चुनाव जीता का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया। श्रीमती मिश्रा ने बूथ अध्यक्षों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र लोगो को लाभ पहॅुचाना अति आवश्यक है। जिकसे लिए हमे अपने बूथ के प्रत्येक व्यक्तियों से सम्पर्क करना आवश्यक है।
इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी गोपाल मद्देशिया, शक्ति केन्द्र संयोजक गिरीश्वर उपाध्याय, नगर मंत्री संजय गुप्ता, संजय उपाध्याय, बूथ अध्यक्षगण दीपक मंजुल, भगवान श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, संजीव कुमार, रामचेत तिवारी,एवं भाजपा नेता सतीश सोनकर, पप्पू भईया, लवकुश चाबे, चिन्टू मिश्रा, के0बी0लाल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष जतिन गौड, सहित तमाम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।