Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

डीएम ने ईओ नगर पालिका को दिया नालियो को साफ कराकर एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी को नालियो को साफ कराकर एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उन्हें वार्ड संख्या 05 पिकौरा शिवगुलाम में पचपेड़िया रोड पर राघव डेयरी फार्म के सामने टिनशेेड में रहने वाली श्रीमती तारा को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने का भी निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नामित नोडल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी व अधिकारी रामकुमार पाल द्वारा नगर पालिका परिषद बस्ती के वार्ड संख्या 02 मिश्रौलिया, 08 तुरकहिया, 05 पिकौरा शिवगुलाम, 09 विशुनपुरवा, 15 पिकौरा दत्तूराय, 17 पुराना डाकखान, 21 रामेश्वरपुरी, 22 बैरिहवा, व 25 पिकौरा बक्स में साफ-सफाई का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के दौरान नालियों में पालीथीन व कचरा जमा होने के कारण नालियों की जल निकासी न होने से जगह-जगह गन्दगी है। नालियों के गन्दें जल ठहराव से आवागमन में कठिनाई हो रही है। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।