Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने के लिए सभी अभियोजन अधिकारी तथा डीजीसी को कडे निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिला मजिस्टेªट श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने के लिए सभी अभियोजन अधिकारी तथा डीजीसी को निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि पिछले माह निर्धारित लक्ष्य से अधिक गवाहों की गवाही करायी गयी है। पाक्सों एक्ट में भी सजा हुयी है। उन्होने निर्देश दिया कि पाक्सों एक्ट के अन्तर्गत संचालित सभी मुकदमों की सूची तैयार की जाय ताकि उसकी समीक्षा की जा सकें।
जिला मजिस्टेªट ने अपराधियों की रिहाई, जमानतों की स्वीकृति/अस्वीकृति, सभी प्रकार के मुकदमों की आनलाईन फीडिंग, सम्मन का तामीला की गहन समीक्षा किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, एडीएम अभय कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम अमृत पाल कौर, संयुक्त निदेशक अभियोजन सत्यप्रकाश, एसपीओ रमेन्द्र मोहन मिश्र, राममिलन यादव, एसपीओ पाक्सों एक्ट कमलेश कुमार चौधरी, रामप्रकाश दूबे, अखिलेश कुमार दूबे, लाल अभय प्रसाद, कुमार उत्कर्ष, अरविन्द कुमार पाण्डेय, डीजीसी क्रीमिनल परिपूर्णानन्द पाण्डेय, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, जीके झा, गुलाब चन्द, जेलर एससी त्रिपाठी, एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे, अभियोजन अधिकारी तथा सहायक डीजीसी उपस्थित रहें।