Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

कांग्रेस प्रत्याशी हाजी सुहेल ने चमनगंज जनसभा में किया ऐलान, वेतन समेत अन्य आय से करेंगे विकास

कबीर बस्ती न्यूजः

कानपुर: चुनावी माहौल में सारी छोटी पड़ी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए घोषणाओं के पिटारे खोल रही है सीसामऊ विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी हाजी सुहेल ने आज चमनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे विधायक बनाते हैं तो मैं अपना वेतन भी नहीं लूंगा और वेतन जनता की सेवा में लगा दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे वेतन की कोई जरूरत नहीं है जो जनता का है उसको जनता के ऊपर खर्च होना चाहिए और जो कुछ मिलेगा इस जनता की वजह से मिलेगा। इतना ही नहीं हाजी सुहेल ने ये भी कहा कि हम कैंपेनिंग करने नहीं आए हैं हम बड़े बुजुर्गों की दुआएं लेने आए हैं और अपना वोट मांग रहे हैं वही साथ खड़े हुए बुजुर्ग वोटर ने उनके द्वारा कराए गए कार्य को सराहा और कहां है मेहनत किसी की खराब जाती नहीं वह रंग लाती है