Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

सिंचाई बन्धु की बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सिंचाई बन्धु की बैठक उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सरयू नहर कालोनी खौरहवा के फिल्ड हास्टल में आयोजित हुयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान समय किसानों की रवी की फसल हेतु तैयारी का है। शासन द्वारा कृषको को खाद एवं बीज पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि सिंचाई हेतु नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूरा करा लिया जाय। इसके लिए सरयू नहर खण्ड बस्ती, खण्ड अयोध्या तथा खण्ड गोण्डा से समन्वय स्थापित कर ले ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान शासन की मंशा के अनुरूप हो सके।
खण्ड-3 गोण्डा के सहायक अभियन्ता शशांक मिश्रा ने बताया कि माईनरों पर स्क्रैपिंग का कार्य शुरू है। वर्तमान में गनेशपुर माईनर पर कार्य हो रहा है। सहायक अभियन्ता नलकूप रवि सागर ने बताया कि 633 नलकूपों में से 627 नलकूप संचालित है केवल 04 नलकूप यांत्रिक दोष से तथा 02 नलकूप विद्युत दोष से बन्द है। शीघ्र की ठीक करा लिया जायेंगा।
उद्यान निरीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि पंजीकृत किसानों के लिए प्याज का बीज निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। मिनी स्प्रिंग्लर तथा अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। बैठक मंे सहायक अभियन्ता बलिकरन चौहान, विद्युत वितरण खण्ड हर्रैया से अशोक श्रीवास्तव, कृषि विभाग के हरिनारायण, अवर अभियन्ता अनिल शर्मा, अम्बिका प्रसाद, अभिशेष कुमार, कमलेश कुमार, दुर्गेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें।