Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

डाक कर्मियों की मिलीभगत से 14 हजार रुपया ले उडा मुन्नाभई

पेंशन का भुगतान पेंशन भोगी के बजाय कर दी तीसरे को

कोई और नहीं डाक बिभाग से रिटायर्ड है छोटेलाल पांडेय, विभागीय कर्मी के साथ हो गया खेल

-छावनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की

 छावनी थाने के गोड़सरा शुक्ल गांव का मामला

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती। उ0प्र0।

जनपद के थाना छावनी अंतर्गत गोड्सरा शुक्ल मे सुपरमैन ने पोस्टमास्टर व डाक कर्मियों की मदद से न सिर्फ रुपये 14 हजार रूपये की पेंशन प्राप्त की बल्कि उसके प्रभाव में डाककर्मी व पुलिस विभाग के मुंह पर ताला जड दिया। पीडित रिटायर्ड डाककर्मी ने छावनी थाने पर तहरीर देकर दोषियों के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के थाना छावनी अंतर्गत गोड्सरा शुक्ल निवासिनी विक्टोरिया देवी ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर व अन्य माध्यम से लिखित शिकायत की है कि उनके पति छोटेलाल पाण्डेय जो कि डाक विभाग से रिटायर्ड हैं व पेंशनभोगी हैं के खाता संख्या 4056736555 के बावत सम्बन्धित डाकघर अमोढ़ा पर लिखित शिकायत दर्ज कराकर पेंशन की रकम किसी भी अन्य व्यक्ति को न दिए जाने का विवरण अंकित कराया गया था परंतु बिना खाताधारक के सहमति व बिना उसके डाकघर गए ही डाकघर अमोढ़ा के पोस्टमास्टर व अन्य डाककर्मियों ने किसी व्यक्ति को 02 अगस्त 2021 को पेंशन की रकम रुपये 14000 निकालकर दे दिया है जिसका खुलासा गुरूवार को छोटेलाल पाण्डेय व विक्टोरिया देवी के डाकघर पहुंचने पर हुआ। इस बावत पोस्टमास्टर सहित सभी डाककर्मी कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।
इस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक छावनी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान मे है। पीडित ने तहरीर दिया है। जांच करायी जा रही है षीघ्र मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।