Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

पद्मश्री अनूप जलोटा की नई ग़ज़ल “जब तुमने ग़ज़ल सुनाई” रेड रिबन से हुई रिलीज,

अपूर्वा खंडेलवाल के दिखे जलवे

रिर्पोट- राजेश कोरील 

कबीर बस्ती न्यूज,मुम्बई। 
बॉलीवुड के मशहूर ग़ज़ल सिंगर पद्मश्री अनूप जलोटा की नई ग़ज़ल रेड रिबन म्यूज़िक से रिलीज होकर लोकप्रिय हो रही है। मुम्बई में इस ग़ज़ल एलबम को लांच किया गया तो यहां इस ग़ज़ल अल्बम से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी। ग़ज़ल का बेहतरीन पोस्टर और सीडी लांच किया गया।
इस खूबसूरत ग़ज़ल को संगीत से सजाया है खुद अनूप जलोटा ने जिसे अपनी आवाज़ से इसे अमर कर दिया है। इसके म्यूज़िक वीडियो में अनूप जलोटा के साथ अपूर्वा खण्डेलवाल नज़र आ रही हैं।
यहां मीडिया से बात करते हुए अनूप जलोटा ने बताया कि ग़ज़ल में सबसे बड़ा कमाल ग़ज़ल लिखने वाले राइटर का होता है। अगर ग़ज़ल के शब्द खूबसूरत लिखे गए हैं तो सुनने और देखने मे भी अच्छा लगता है। कमलेश सोनावाला ने इस ग़ज़ल को बड़ी सुंदरता से लिखा है। “जब तुमने ग़ज़ल सुनाई, धड़कन सी लौट आई, हम भी चौंक उठे , कि ये आवाज़ कहाँ से आई।”
अपूर्वा खण्डेलवाल के बारे में अनूप जलोटा ने बताया कि इसके म्यूज़िक वीडियो में अपूर्वा ने गजब काम किया है। वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
अपूर्वा खण्डेलवाल ने बताया कि जब तुमने ग़ज़ल सुनाई एक बेहतरीन ग़ज़ल है और इसके वीडियो में अनूप जलोटा के साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। रेड रिबन ने इसे रिलीज किया है।
रेड रिबन की एमडी लालित्य मुंशा भी यहां मौजूद थीं। उन्होंने खुशी जाहिर की कि हम ने अनूप जलोटा का ग़ज़ल अल्बम रिलीज किया जिसे बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है।
आपको बता दें कि “जब तुमने ग़ज़ल सुनाई” के म्यूज़िक डिज़ाइनर विवेक प्रकाश, डायरेक्टर रोहन गीत गुप्ता, डीओपी रोहन गीत गुप्ता व सफल तिवारी हैं।