Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

मिला टी शर्ट, मेडल स्मृति चिन्ह तो मुस्कुरायी बेटियां

पूर्व आईजी हरिभजन सिंह ने बढाया छात्राओं का हौसला

 बेगम साहिबा, खैर साहब के सपनों को साकार करना प्राथमिकता- मु. अकरम

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बेगम साहिबा, खैर साहब के सपनों को साकार करने के लिये मुतवल्ली मोहम्मद अकरम के संयोजन में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित जन सेवा के अनेक माध्यमों से प्रयास लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को पूर्व आईजी हरिभजन सिंह ने बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रतिभावान छात्राओं, खिलाडियों,  एवं विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को टी शर्ट, मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर  उत्साहवर्धन किया।
पूर्व आईजी हरिभजन सिंह ने छात्राओं का हौसला बढाते हुये कहा कि बेगम साहिबा, खैर साहब ने जो सपना देखा था उसे साकार करने का बेटियांें को शीक्षित कर सशक्त बनाना सबसे बेहतर माध्यम है। कहा कि अबुल खैर ट्रस्ट, बेगम खैर इण्टर कालेज, निसवां इण्टर कालेज, अबुल खैर ट्रस्ट हास्पिटल जनपद के लोगांे के समक्ष सेवा और संकल्प का उदाहरण प्रस्तुत करे।
बेगम खैर इण्टर कालेज के प्रबन्धक एवं मुतवल्ली मो. अकरम ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि जब से दायित्व मिला है वे  लगातार स्थितियों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हमीदुल्लाह कासमी, मो. असरफ, मो. अरशद, जमाल अहमद, जिशान हैदर रिजवी,  के साथ ही शिप्रा पाठक, रौनक रियाज, इकरा नाज, सादिया रहमान, अनामिका, साध्वी, अंकिता, श्रेया शुक्ला, मीरा, ज्योति यादव, मरियम, जैनब, श्रेया, मुस्कान, आंशी, रूखसार खातून, श्वेता गौतम, रीना, सायमा खातून, सना, महक, मधु, जफीरा खातून के साथ ही विद्यालय परिवार के अनेक लोग  शामिल रहे।