Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

जुआ खेलते हुए 10 आरोपी गिरफ्तार, जुआड़ियो के पास कुल नगदी रकम 12660 रूपये जफ़्त किया

जिले में जुआ सट्टा की अवैध गतिविधियों पर त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दिनांक 28.10.2020 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम करीयाटार पटपर में कुछ व्यक्ति ताष पत्ती से रूपये पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर थाना बिलाईगढ पुलिस द्वारा मौका रवाना होकर मौका पहुंचकर गवाहों को साथ में लेकर घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया जो 10 जुआडियान को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. टेकराम डड़सेना पिता जगदीष प्रसाद डड़सेना उम्र 32 साल साकिन पुरगांव 02. चिन्ताराम पटेल पिता तेरसराम पटेल उम्र 39 साल साकिन चांदन थाना राजादेवरी 03. अषोक पटेल पिता लोभन पटेल उम्र 35 साल साकिन लिमतरी 04. फिरतराम जायसवाल पिता धनीराम जायसवाल उम्र 40 साल साकिन नवापारा 05. भास्कर वर्मा पिता रथराम वर्मा उम्र 33 साल साकिन पुरगांव 06. छबिलाल जायसवाल पिता नान्हेलाल जायसवाल उम्र 32 साल साकिन पुरगांव 07. षिवेन्द्र डड़सेना पिता रामकिषन डड़सेना उम्र 31 साल साकिन पुरगांव 08. जगनथिया यादव पिता कार्तिकराम यादव उम्र 48 साल साकिन पुरगांव 09. चन्द्रकुमार जायसवाल पिता सत्य नारायण जायसवाल उम्र 29 साल साकिन पुरगांव 10. छत्रपाल सिंह खुटे पिता प्रताप सिंह खुटे उम्र 26 साल साकिन बिलाईगढ का रहने वाला बताये, जुआडियान के पास एवं फंड से जुमला रकम 12660 रूपये एवं 52 पत्ती ताष को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया, आरोपियों के विरूध्द जुआ एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।